Alwar सिविल सेवा खेल प्रतियोगिताएं शुरू, 835 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
उद्घाटन से पूर्व अग्रवाल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने किया। वहीं, जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा और सभी खिलाड़ियों को शपथ अरुण जोशी ने दिलवाई। तीनों प्रतियोगिताओं को अलग-अलग मैदान शुरू किया गया। इसमें आने वाले अतिथियों ने खिलाडियों को खेल की भावना से खेलने का आव्हान किया। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए विभिन्न धर्मशालों में इंतजाम किया गया है। इस मौके पर मेयर घनश्याम गुर्जर, एडीएम प्रथम संजू वर्मा, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, अशोक गुप्ता, जयराम जाटव, जिला परिषद सीईओ आरएस चौहान, एसडीएम जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर , यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना, तनु शर्मा, कुमार संभव अवस्थी आदि मौजूद रहे।
121 टीमों के खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) संजू शर्मा ने बताया कि तीनों प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न जिलों की 121 टीमें भाग ले रही हैं, इसमें 700 पुरुष एवं 135 महिला खिलाडियों सहित कुल 835 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लॉन टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 26 जिलों के 182 खिलाड़ी तथा महिला वर्ग में 4 जिलों की 16 खिलाड़ी व बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 40 जिलों के 280 खिलाड़ी तथा महिला वर्ग में 17 जिलों की 119 खिलाड़ी तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 34 जिलों के 238 खिलाड़ी शामिल हैं।