Alwar नौकरानी ने स्कूल मालिक के घर में बाहर से बदमाशों को बुकलाकर डलवाई डकैती, गिरफ्तार

Alwar नौकरानी ने स्कूल मालिक के घर में बाहर से बदमाशों को बुकलाकर डलवाई डकैती, गिरफ्तार
 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर में प्राइवेट स्कूल के मालिक के घर 22 लाख की डकैती करने की प्लानिंग करने वाली उन्हीं के घर की नौकरानी थी। इसके लिए उसने हांसी (हरियाणा) से अपने 5 साथियों को बुलाया था और बेसमेंट का दरवाजा खुला छोड़ कर घर में घुसाया था। उसी ने अपने साथियों को जानकारी दी थी कि बेटा शादी में गया है। घर में बुजुर्ग दंपती के अलावा कोई नहीं है। वहां से कैश और जेवर मिल सकते हैं।

बुजुर्ग दंपती को बनाया था बंधक

हरीश चंद गर्ग (80) और उनकी पत्नी तारा देवी (75) घर पर अकेले ही थे। उनका बेटा नीरज गर्ग (सीए), उनकी पत्नी और दोनों बेटे दो दिन पहले बरेली में रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। इस दौरान देर रात करीब डेढ़ बजे 5 बदमाश बेसमेंट के रास्ते घर में घुसे और बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया था। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट करते रहे। बदमाशों ने कैश के साथ ज्वेलरी और गिफ्ट के लिफाफों तक में से पैसे निकाल गए। लूट की यह वारदात रात करीब डेढ़ बजे आर्यनगर (स्कीम नंबर 1) इलाके में हुई थी।अलवर एसपी संजीव नैन ने बताया- गुरुवार की देर रात 1:30 बजे जयपुर रोड पर स्थित चिनार पब्लिक स्कूल के मालिक हरीश चंद गर्ग के घर में घुसकर लाखों की चोरी करने के मामले में सुजल (21) निवासी वाल्मीकि चौक हांसी, सचिन (24) निवासी वाल्मीकि चौक हांसी हिसार, ऋषि (21) निवासी चारकुतुब रोड हांसी हिसार, हन्नू (24) निवासी चारकुतुब रोड हांसी हिसार, आर्यन (22) निवासी चारकुतुब रोड और कुमारी नीलम (25) निवासी मेव बोर्डिंग, अलवर को गिरफ्तार किया है। ये सभी डकैती के बाद हिसार में छिपे थे।

हरियाणा से बुलाए बदमाश

एसपी ने बताया कि चोरी करने की मास्टरमाइंड बुजुर्ग दंपती के घर में 4 साल से काम कर रही नौकरानी कुमारी नीलम है। नीलम, हरियाणा के हिसार के हांसी में अपराध प्रवृति के युवकों के संपर्क में थी। महीनेभर पहले ही उसने घर वालों के बाहर जाने की सूचना बदमाशों को दी थी। उसके बाद बदमाश हिसार के हांसी से गुड़गांव में एकत्रित हुए। वहां से किराए पर टैक्सी लेकर अलवर रेलवे स्टेशन आए। उसके बाद पांचों व्यक्ति अलग-अलग ई-रिक्शा से हरीश चंद गर्ग के घर आए। कुछ दूर ई रिक्शा से उतर कर पैदल-पैदल मकान तक पहुंचे। डकैती के बाद वापस गाड़ी से हिसार निकल गए। पकड़े गए के आरोपियों के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। जिनके मामले हरियाणा में चल रहे हैं।

डेढ़ घंटे तक घर में मचाया था उत्पात

हरीश चंद गर्ग- बदमाशों ने हमने बांधकर अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। फिर वे करीब डेढ़ घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे। तिजारी लूटने के बाद उन्होंने घर की दूसरी अलमारियों में रखे गिफ्ट के लिफाफों और गुल्लक तक में से पैसे निकाले लिए। रात करीब 3 बजे आरोपी घर से निकले। बदमाशों के जाने के बाद जैसे-तैसे पत्नी ने खुद के पैर से रस्सी को खोला। इसके बाद अपने दूसरे कमरे में आकर मेरे हाथ-पैर खोले। सूचना पर पड़ोसी में रहने वाले एक रिश्तेदार घर पहुंचे और पुलिस को इंफॉर्म किया था।

बदमाशों के लिए बेसमेंट खुला छोड़ा था

एसपी संजीव नैन ने बताया- प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि नीलम ने अपने साथियों को मकान के अंदर घुसाने के लिए बेसमेंट का गेट खुला छोड़ दिया था। ताकि वे आसानी से अंदर आ सके। घर में आने से पहले ही वह आरोपियों को घर के नक्शे के बारे में समझा चुकी थी।एसपी ने बताया कि हरीश चंद गर्ग के बेटे नीरज गर्ग ने घर में करीब 22 लाख की नकदी और 100 चांदी के सिक्के के अलावा अन्य जेवर लूट ले जाने की रिपोर्ट दी थी। रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मामले का खुलासा होने के बाद अलवर शहर के व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात की।