Sikar महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिक मेला आयोजित

Sikar महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिक मेला आयोजित
 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से सालासर बस स्टैंड स्थित श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर का वार्षिक मेला रविवार को पांडुक शिला पार्क में आयोजित किया गया। महावीर स्वामी मंदिर से पांडुक शिला पार्क तक रथयात्रा निकाली गई। पार्क में पांडुक शिला पर श्रीजी को विराजमान किया गया। इसके बाद कलश अभिषेक किया गया। कलश अभिषेक का सौभाग्य नारायणी देवी मातेश्वरी मनोज पाटोदी झीर वाले परिवार को मिला। जैन वीर संगम अध्यक्ष सुशील काला ने बताया कि रथयात्रा से पूर्व समाज की संस्था जैन वीर संगम की ओर से श्रद्धालुओं को पुरस्कार वितरित किए गए। विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि आयोजन स्थल पर भगवान महावीर का कलश अभिषेक सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम पुण्यार्जन चंदा देवी, प्रदीप अमिता भारतीय परिवार ईटानगर ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर सीकर जैन समाज सहित विभिन्न स्थानों से जैन अनुयायियों ने भाग लिया। इधर, कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सकल जैन समाज की ओर से सालासर स्टैंड स्थित महावीर स्वामी मंदिर में शनिवार को णमोकार पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। आदिनाथ मंदिर में वार्षिक कलशभिषेक का आयोजन: मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार नवलगढ़ रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भी वार्षिक कलशभिषेक का आयोजन किया गया। प्रथम अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य महावीर प्रसाद, नरेश कुमार, महेश कुमार, जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, काला परिवार, लालास वाला परिवार, सीकर ने प्राप्त किया तथा आरती का पुण्यार्जन बाबूलाल प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, अभिनव, अंशुल, बाकलीवाल परिवार ने प्राप्त किया।