Jaisalmer में खेत में मिला पाकिस्तान लिखा गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट

Jaisalmer में खेत में मिला पाकिस्तान लिखा गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
 

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के खुहड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़बाला के राजस्व गांव हापा में एक खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा एक गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खेत में गुब्बारा मिलने पर लोगों ने खूहड़ी थाना पुलिस को सूचना दी ताकि पुलिस उसे कब्जे में लें और इसकी पड़ताल हो कि ये यहां कैसे आया।खेत मालिक अभय सिंह ने बताया- ग्राम पंचायत अड़बाला के राजस्व गांव हापा में मेरा खेत है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे खेत मालिक के खेत पहुंचने पर बबूल की झाड़ियों में प्लास्टिक का खिलौना गुब्बारा गिरा हुआ था। उस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा है। पाकिस्तान लिखा देखकर सभी घबरा गए और खुहड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। इस दौरान किसी ने भी उस गुब्बारे को हाथ तक नहीं लगाया।

गुब्बारे पर बड़े अक्षरों में पाकिस्तान छपा है

हालांकि गुब्बारे की जांच करने पर उसमें और कोई सामग्री नहीं मिली। एक तरह के बच्चों के खेलने का प्लास्टिक का खिलौना गुब्बारा है जो शायद हवा में उड़कर आया होगा। गुब्बारे की हवा निकलने पर नीचे जमीन पर गिर गया। प्लास्टिक के खिलौना गुब्बारे को खुहड़ी थाना पुलिस टीम को सौंपा जाएगा। ताकि इसकी जांच हो सके। गौरतलब है कि करीब 1 साल पहले इसी तरह का एक गुब्बारा मोहनगढ़ इलाके में भी एक खेत में मिला था।

लोगों में दहशत

सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान लिखा गुबारा मिलने से लोग दहशत में है। लोग इसे पाकिस्तान की नापाक हरकत बता रहे हैं, साथ ही गुब्बारे को हाथ लगाने से भी घबरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा गुब्बारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। कहीं पाकिस्तान इस तरह के गुब्बारे भेजकर कोई नापाक साजिश तो नहीं कर रहा हैं। वहीं इलाके में पाकिस्तान लिखा गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है।