Banswara नमिता कुलश्रेष्ठ बनीं महिला सुपरवाइजर एसोसिएशन की अध्यक्ष

Banswara नमिता कुलश्रेष्ठ बनीं महिला सुपरवाइजर एसोसिएशन की अध्यक्ष
 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बाल विकास परियोजना विभाग में मंगलवार को महिला पर्यवेक्षक संघ की बैठक नमिता कुलश्रेष्ठ, अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयोजक नाथूलाल पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में हुई। जिसमें महिला पर्यवेक्षक संघ का गठन कर सर्वसम्मति से नमिता कुलश्रेष्ठ को अध्यक्ष बनाया।

संरक्षक दीपशिखा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलमा वर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीणा कलाल, जिला मंत्री रैना गुप्ता, कोषाध्यक्ष राधा सरगड़ा, सचिव पायल नानावटी, कार्यकारिणी सदस्य रीना बारिया, नंदा चरपोटा, प्रेमलता द्विवेदी, शर्मिष्ठा जैन, इंदुबाला पारगी को बनाया। बैठक में कार्यालय मंत्री संभाग अनरूद्दीन शेख, धर्मेंद्र वैष्णव जिला अध्यक्ष सहायक कर्मचारी संघ मौजूद थे।