Banswara ट्राइम्स ठिकरिया ने लालीवाव मठ को धन दान किया

Banswara ट्राइम्स ठिकरिया ने लालीवाव मठ को धन दान किया
 

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, लालीवाव मठ में चल रहे श्री महाविद्या, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ और भागवत कथा के निमित्त मंगलवार को त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज ठीकरिया की ओर से 21,101 रुपए की सहयोग राशि आयोजन समिति को भेंट की।

इस दौरान ठीकरिया से वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल जोशी, मोहनलाल शुक्ला, विनोद त्रिवेदी, नवीन त्रिवेदी, भरत ठाकुर ने लालीवाव मठ में देशभर से आए साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान महंत हरिओमशरण दास महाराज, पूर्व राजपरिवार के जगमालसिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे।