Barmer आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरपंच पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Barmer आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरपंच पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की कल्याणपुर ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बार-बार जांच से परेशान होकर पचपदरा विधायक को सरपंच की शिकायत की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ग्राम पंचायत बलाऊ जाटी सरपंच बार-बार विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत की है।

इसके बाद कई बार जयपुर के अधिकारियों की ओर जांच भी हो गई। बावजूद इसके अभी तक परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि आंगनवाड़ी सेंटरों पर आकर धमकियां भी दे रहे हैं।

दरअसल, कल्याणपुर ब्लॉक की दर्जनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार को बालोतरा में पचपदरा विधायक के घर पर पहुंचीं। वहां पर विधायक अरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर जिला कलेक्टर को अवगत करवाए और सरपंच को पाबंद किया जाए।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कल्याणपुर पंचायत समिति के बलाऊ जाटी ग्राम पंचायत के सरपंच मूलाराम बार-बार उच्चाधिकारियों को द्वेषपूर्ण भावना से शिकायत करवा रहे हैं। कई बार जांच होने के बावजूद भी सेंटरों पर आकर जांच की धमकियां देते हैं। बार-बार शिकायतों से परेशान हो गए हैं। वहीं हमारा वेतन भी रोक दिया गया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता झीमो का कहना है कि कल्याणपुर और पाटौदी पूरे ब्लॉक की शिकायतें की हैं। सरपंच शिकायत कर रहा है कि इन ब्लॉक में पोषाहार, सैनेटरी नैपकिन और बच्चों की यूनिफॉर्म नहीं दी जाती है, साथ ही बलाऊ जाटी की कार्यकर्ता है। उनकी 7 माह से वेतन रुकवा रखा है।