Barmer एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी 4 महीने बाद गिरफ्तार

Barmer एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी 4 महीने बाद गिरफ्तार
 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चार माह से फरारी काट रहा था। पचपदरा थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 22 जुलाई को पचपदरा पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई सुराराम मय पुलिस जाब्ता ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7.80 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किए। आरोपी फुसाराम पुत्र चुतराराम निवासी घड़ोई नाडी जानियाणा पचपदरा फरार चल रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ नामजद एनडीपीएस एक्ट की धाराओं मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई।

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया- फुसाराम की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। इस दौरान फुसाराम पुत्र चुतराराम निवासी घड़ोई नाडी, जानियाणा पचपदरा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जामीन खान, कांस्टेबल मांगीलाल, चैनाराम शामिल रहे।