Barmer महिला उपसरपंच ने अपनी पोती की शादी में उपहार स्वरूप दिए 551 पौधे

Barmer महिला उपसरपंच ने अपनी पोती की शादी में उपहार स्वरूप दिए 551 पौधे
 

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, आडेल पंचायत समिति के मांगले की बेरी ग्राम पंचायत के गढ़वीरों की ढाणी में अपनी पोती अनिता की शादी के अवसर पर उपसरपंच सुबती देवी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मेहमानों व बारातियों को 550 से अधिक पौधे उपहार स्वरूप भेंट किए। उपसरपंच सुबती देवी ने कहा कि बरसात के मौसम में हर घर में एक पौधा लगाना चाहिए। कोरोना जैसे संकट के समय पेड़-पौधे ही राहत हैं। पटवारी मोहनलाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम से सीख लेनी चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम बेनीवाल ने कहा कि उपसरपंच व उनके परिवार ने अच्छा संदेश दिया है।

समाजसेवी ताजाराम गोदारा ने कहा कि हम सभी को पौधों का महत्व समझना चाहिए और अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए। सुबती देवी व उनकी पोती अनिता गढ़वीर ने अपने हाथों से पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गेनाराम, समाजसेवी सवाईराम गढ़वीर, गुलाराम गढ़वीर, मोहनलाल पटवारी, तिलोकाराम अध्यापक, पुखराज चौहान, ताजाराम चौधरी, पालू देवी गढ़वीर, गणपत चौहान, करनाराम, खेताराम गोयल, प्रागाराम सहित कई लोग मौजूद थे।