जानें भजनलाल कैबिनेट के बड़े फैसले, महिलाओं और सरकारी कर्मचारी को दी सौगात

जानें भजनलाल कैबिनेट के बड़े फैसले, महिलाओं और सरकारी कर्मचारी को दी सौगात
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में विधानसभा के उपचुनाव से ठीक पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने जनता के लिए राहत का पिटारा खोला है। आज प्रदेश के कई बड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, जो तकरीबन आधे घंटे तक चली। इस कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में प्रदेश की आम जनता और कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिसमें पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा राजस्व विभाग के भूमि आवंटन से जुड़े मुद्दों को लेकर निर्णय हुआ है।

दरअसल, आज बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कई फैसले लिए गए है। सीएम ऑफिस में आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम संशोधन को मंजूरी दी गई। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भी विचार हुआ है।