Chittorgarh हैंडबाल टीम के खिलाड़ियों को भामाशाहों ने किया किट वितरण

Chittorgarh हैंडबाल टीम के खिलाड़ियों को भामाशाहों ने किया किट वितरण
 

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौरगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 में जिले की टीम के भाग लेने पर भामाशाहों ने खेल किट का खिलाड़ियों को वितरण किया। महाराणा प्रताप हैंडबॉल अकादमी के सचिव कानसिंह राठौड़ ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में अकादमी टीम को खेल किट रसेवानिवृत डीएसपी ओमप्रकाश उपाध्याय, राकेश बडाला, गुर्जरगौड़ ब्राहमण समाज के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, माली समाज राजस्थान महासभा जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल माली, बोरदा सरपंच प्रतिनिधि पप्पूलाल गुर्जर ने वितरित किया।

पवन शर्मा, पप्पूसिंह, दिनेश शर्मा, सुनील सेठिया, कैलाश तोतला, शशिरंजन तिवारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश सुखवाल, भगवान काबरा, प्रेमशंकर शर्मा, रतनलाल अहीर, दिनेश शर्मा, अम्बालाल गुर्जर एवं अन्य खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे। राज्य की बेस्ट प्लेयर रही गोलकीपर नेहा धाकड़ का भी सम्मान किया। अतिथियों ने टीम के श्रेष्ठ परिणाम की शुभकामनाएं दी।