Bharatpur बयाना एसडीएम-ईओ ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

Bharatpur बयाना एसडीएम-ईओ ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, बयाना एसडीएम दीपक मित्तल और नगर पालिका ईओ नायब तहसीलदार अंकुर जैन ने सफाई शाखा कर्मचारियों के साथ बाजारों का भ्रमण किया। साथ ही सफाई व्यवस्था और अस्थाई अतिक्रमणों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अफसरों ने दुकानों के सामने सड़क सीमा में सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा कि अगर जल्द ही अतिक्रमण स्वेच्छा से नहीं हटाए गए तो फिर चालान काटने और सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।


इसके साथ ही उन्होंने फल और चाट विक्रेताओं से अपनी दुकान पर आवश्यक रूप से डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। इसके लिए दुकानों का कचरा निर्धारित कचरा संग्रहण वाहनों में डालने, पॉलीथिन प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने की नसीहत दी। कस्बे के लाल दरवाजा इलाके में एक व्यक्ति सड़क पर पड़े कचरे में आग लगाता दिखा तो एसडीएम ने उसमें जमकर फटकार लगाई और अपने सामने ही उसी व्यक्ति से ही पानी डलवा कर आग बुझवाई। हालांकि कई लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि खुद सफाई कर्मी भी कचरे में आग लगाते हैं। इससे वातावरण प्रदूषित होता है।