Bharatpur अन्नपूर्णा रसोई में 100 मरीजों को भोजन कराया
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान राजेन्द्र नगर जवाहर नगर द्वारा श्री अग्रसेन जयंती सेवा सप्ताह के अंतर्गत अन्नपूर्णा रसोई आरबीएम हॉस्पिटल में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। कार्यक्रम के संयोजक जीसी गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों का अनुकरण करते हुए प्रतिवर्ष संस्थान इस तरह के कार्य आयोजित करता है। इस कार्यक्रम में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लगभग 100 मरीजों को भोजन कराया।
संस्थान अध्यक्ष प्रमेंद्र गुप्ता ने कहा कि संस्थान द्वारा इसी तरह के और भी कार्यक्रम किए जायेंगे। कार्यक्रम में आशा गोयल, विपिन गर्ग, प्रशांत गोयल, कपिल बंसल आदि उपस्थित रहे। राकेश गुप्ता ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत सुबह 6 बजे विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में निशुल्क डायबिटीज कैंप लगाया जाएगा।