Bharatpur लखावत ने केन्द्र व राज्य बजट की सराहना की

Bharatpur लखावत ने केन्द्र व राज्य बजट की सराहना की
 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, धरोहर प्राधीकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने कहा कि भाजपा के तीसरे कार्यकाल का प्रथम बजट अन्तिम लाईन पर जीने वाले व्यक्ति के लिए उदय का बजट है। वेंडर्स को 10 हजार रुपए रुपये का ऋण बिना किसी औपचारिकता के प्रदान करने का निर्णय लिया है। सौर ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी में आत्म निर्भर बनाने का प्रावधान किया है। घरेलू कामगार महिलाओं और युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए ऋण सुविधा दी जाएगी। देश में आज आर्थिक आजादी की ओर आम आदमी बढ़ रहा है।

राज्य के बजट में ब्रज चैरासी कोस में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है। पूछरी के लौटा को सरंक्षित करने के लिए डीपीआर बनवाई जा रही है। खेमकरण सौगरिया का पैनोरमा तैयार कर करने हेतु जगह का चिन्हीकरण किया जा रहा है इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। खानवा के स्मारकों का पुनः सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनो भारद्वाज सहित कई नेता मौजूद थे।