Bhilwara पटवारी 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा एसीबी टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने ये रिश्वत कुएं में एक खेत पर कनेक्शन के लिए एनओसी जारी करने की एवज में मांगी थी।
एसबीके महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया- परिवादी ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि कृषि भूमि पर थ्री फेस कनेक्शन की फाइल पर सिग्नेचर करने और राजस्व रिकॉर्ड में कुंआ एंट्री करने के आरोप में कोटडी बिरधोल पटवारी अनिल गोस्वामी 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत सत्यापन के बाद आज एसीबी टीम की सीआई कल्पना ने ट्रैप की कार्रवाई के तहत आज 6 हजार रुपए लेकर परिवादी को कोटली तहसील कार्यालय में भेजा गया। जहां पटवारी गोस्वामी ने 6 हजार रुपए ले लिए। इशारा पाते ही टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल टीम की ओर से पूछताछ जारी है।