Bikaner न डीटीओ, न एआरटीओ, इंस्पेक्टरों के भरोसे है परिवहन कार्यालय

Bikaner न डीटीओ, न एआरटीओ, इंस्पेक्टरों के भरोसे है परिवहन कार्यालय
 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क,  बीकानेर क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के रिक्त पदों से व्यवस्था चरमरा रही है। डीटीओ के तीन में से दो पद पहले से खाली चल रहे हैं। वर्तमान में पदस्थापित डीटीओ मैटेरनेटी लीव पर चली गई हैं। ऐसे में संभाग का सबसे बड़ा परिवहन कार्यालय केवल आरटीओ और पुलिस निरीक्षकों के भरोसे चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बीकानेर क्षेत्रीय प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में एक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, एक अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, डीटीओ प्रथम, डीटीओ-द्वितीय, डीटीओ-प्रवर्तन सहित तीन डीटीओ के पद सृजित हैं।

12 परिवहन एवं उप निरीक्षकों के पद हैं, लेकिन लंबे समय से एआरटीओ और दो डीटीओ के पद रिक्त चल रहे हैं।  महज एक डीटीओ के भरोसे वाहन से संबंधित परमिट, फिटनेस, वाहन स्वामित्व हस्तांतरण, वाहन रिन्यूअल, कर चुकता जैसे काम किए जा रहे थे, लेकिन अब एकमात्र डीटीओ भारती नथानी के मातृत्व अवकाश पर चले जाने के बाद परिवहन विभाग में तीनों डीटीओ की पद रिक्त हो गए हैं। हालांकि बीकानेर में कार्य वाहक डीटीओ का प्रभार एक वरिष्ठ रोस्टर अधिकारी के पास है। दरअसल, एक भी डीटीओ नहीं होने से प्रशासनिक और विभागीय काम प्रभावित हो रहा हैं।

पद रिक्त, पर आमजन के काम अप्रभावित

परिवहन कार्यालय में पद रिक्त हैं, लेकिन आमजन के काम प्रभावित नहीं हो रहे। पुलिस निरीक्षकों व अन्य स्टाफ ने बेहतर व्यवस्था कायम कर रखी है। आमजन के तय समय में काम हो रहे हैं। बीकानेर में पिछले डेढ़ साल से एक ही डीटीओ था और सुचारु काम हो रहा था। डीटीओ के अवकाश पर होने से वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक काम देख रहे हैं।