Bikaner बकाया भुगतान व मांगों को लेकर सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन

Bikaner बकाया भुगतान व मांगों को लेकर सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन
 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांवों के मुखिया सरपंच ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से संचालित योजनाओं में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत है। वर्तमान में पंचायतों में वित्तीय एवं अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके। सरपंच संघ अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़ ने बताया कि सरपंचों ने अपनी समस्याओं के बारे में गत 14 जून को विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया था, लेकिन आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

संघ ने राज्य वित्त आयोग 2022-23 का करीब 600 करोड़ व वित्तीय वर्ष 2023-24 का करीब 4142 करोड़ तथा चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की बकाया किस्तों के करीब 2 हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान शीघ्र करने सहित 15 सूत्रीय मांगों के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया और मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नही करने पर आंदोलन व 18 जुलाई को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी गई। इस दौरान सरपंच मोहनलाल स्वामी धनेरू, रामचन्द्र चोटियां, प्रकाश नाथ, सुनील कुमार टेऊ, मुखराम नैण, ओंकारराम नायक, राकेश नायक, रामेश्वलाल गोदारा, बेगराज लुखा, ज्ञानाराम ज्याणी सहित सरपंच मौजूद रहे।