Bikaner 7 दिनों के लिए बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम और मदुरई के लिए​ रवाना हुई ट्रेन

Bikaner 7 दिनों के लिए बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम और मदुरई के लिए रवाना हुई ट्रेन
 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन मंगलवार को बीकानेर संभाग से रवाना हुई। यह विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ से वाया सूरतगढ़-बीकानेर रेलवे स्टेशन से होते हुए रामेश्वरम-मदुरई जाएगी। बीकानेर और चूरू जिले के 180 यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन से विधायक जेठानंद व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी और पंकज गहलोत रहे। इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था के लिए श्वेता चौधरी, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन कंप्यूटर ओपरेटर अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। बीकानेर स्टेशन पर पहुंचने से पहले यह ट्रेन हनुमानगढ़ से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई। हनुमानगढ़ से यह ट्रेन साढ़े ग्यारह बजे रवाना हुई। वहीं सूरतगढ़ में 15 मिनट ठहरने के बाद दोपहर 1 बजे गाड़ी रवाना हुई। इसी तरह बीकानेर रेलवे स्टेशन से भी यह ट्रेन 2:30 की बजाय पौने चार बजे पहुंची।यहां 15 मिनट में 180 यात्री चढ़े। इस एसी ट्रेन में 780 बुजुर्गों के अलावा 25 अनुरक्षक, ट्रेन प्रभारी और मेडिकल स्टॉफ के लोग होंगे। इसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़ और अनूपगढ़ के 600 और बीकानेर जिले के 180 बुजुर्गों को रामेश्वरम और मदुरई की यात्रा करवाई जाएगी। 26 नवंबर को रवाना हुई यह ट्रेन 2 दिसंबर तक वापस बीकानेर पहुंचेंगे।