Bikaner में दहेज की मांग को लेकर पत्नी की हत्या, मामला दर्ज

Bikaner में दहेज की मांग को लेकर पत्नी की हत्या, मामला दर्ज
 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर मेरी लड़की के ससुराल वाले दहेज में कार और रुपयों की डिमांड करते थे। इसकी वजह से दोनों (लड़की और दामाद) के बीच झगड़े होते रहते थे। मेरी बेटी किसी हादसे में नहीं, बल्कि प्लानिंग के तरह उसे मारा गया है।झुंझुनूं के चिड़ावा के रहने वाले भगवान राम ने अपने दामाद और उसके घरवालों पर यही गंभीर आरोप लगाए हैं। इनकी रिपोर्ट पर बीकानेर की थाना छतरगढ़ पुलिस ने दहेज हत्या की रिपोर्ट लिख ली है। छत्तरगढ़ थाना अधिकारी संदीप खीचड़ ने बताया- मामला 26 सितंबर का है। पूछताछ में पति अनूप कुमार धानक (28) ने बताया कि वह और उसकी पत्नी रेणु (26) दोनों सियासर पंचकोसा (बीकानेर) के रहने वाले हैं। 26 सितंबर की शाम चार बजे दोनों कार से शेरपुरा-465 पहुंचे थे। शेरपुरा से रात 9 बजे वापस अपनी ढाणी 660-आरडी आ रहे थे।

80 की स्पीड में चल रही थी कार
पति अनूप कुमार धानक ने पुलिस को बताया- वापसी के समय गाड़ी 80 की स्पीड में चल रही थी। अचानक एक पशु सामने आ गया। कार का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। जैसे-तैसे कार का गेट खोलकर मैं पानी से तैरकर बाहर निकला। पत्नी रेणु कार सहित नहर में डूब गई।

एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
खीचड़ ने बताया- 27 सितंबर को एनडीआरएफ के 3 लोगों की टीम सुबह से लगातार नहर में गाड़ी और महिला की तलाश कर रही थी। गाड़ी उसी दिन मिल गई थी। महिला की बॉडी 28 सितंबर की शाम को 657 आरडी से आगे 753 आरडी नहर में मिली। उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया है।

दहेज के लिए होती रहती थी कहासुनी
रेणु के पिता भगवान राम ने रविवार को थाना छतरगढ़ में रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि मेरा दामाद अनूप कुमार मेडिकल स्टोर पर काम करता है। मेरी बेटी की हत्या की गई है। उसके पति अनूप ने हत्या की है। मेरी बेटी और दामाद अनूप के बीच दहेज को लेकर कहासुनी होती रहती थी। दहेज के लिए मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था। प्लानिंग के तहत मेरी बेटी की हत्या की गई है। मामले की जांच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं।