Bikaner अब शहर के बाजारों में महिलाओं को इस बस में मिलेंगी सभी सुविधाएं

Bikaner अब शहर के बाजारों में महिलाओं को इस बस में मिलेंगी सभी सुविधाएं
 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर में महिलाओं को अब बाजार में घूमते हुए टॉयलेट ढूंढने की जरूरत नहीं है क्योंकि दो पिंक बस में ये सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। मंगलवार को बीकानेर नगर निगम की ओर से दो पिंक बस राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने समर्पित की। संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के लिए रहाटकर बीकानेर में है।रहाटकर ने मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह के दौरान दो ‘सखी महिला स्वच्छता गृह’ (पिंक बस) महिलाओं को समर्पित की। इस बस को शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में खड़ा किया जाएगा। सुबह से शाम तक खड़ी रहने वाली इस पिंक बस में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बीकानेर में होने वाले बड़े आयोजनों में भी ये बस नजर आएगी, ताकि कोई महिला परेशान नहीं हो।

बीकानेर नगर निगम की पूर्व मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने पिंक बसों के लिए अपने कार्यकाल में बजट स्वीकृत करवाया था। मेयर का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया, जिसके बाद मंगलवार को ये बसें समर्पित की गई। ऐसे में मेयर का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद बसें मुख्य बाजार में नजर आ रही है।इस मौके पर रहाटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता की मुहीम को जन-जन तक पहुंचाया। शहरी क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं के लिए ऐसे नवाचारों की जरूरत है। पिंक बसों के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान करवाने की सुविधा मिलेगी। वहीं सेनेट्री नेपकिन भी इसके माध्यम से उपलब्ध होगा। उन्होंने महिला आयोग के कार्यों के बारे में बताया।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जिले में अनेक कार्य हुए हैं। आने वाले दो-तीन वर्षों में इसे और अधिक गति दी जाएगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और पूर्व मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भी इस मौके पर विचार रखे।