Nagaur जयगच्छीय स्वामीवर्य चौथमल महाराज का जन्म-स्मृति दिवस मनाया गया

Nagaur जयगच्छीय स्वामीवर्य चौथमल महाराज का जन्म-स्मृति दिवस मनाया गया
 

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर कुचेरा के फिरोजपुरा गांव के जय चौथ गुरु सेवाश्रम में सोमवार को जयगच्छीय श्रुताचार्य स्वामीवर्य चौथमल महाराज का 134वां जन्म दिवस व 72वां स्मृति दिवस मनाया गया। जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज के अंतेवासी जैन संत डॉ. पदमचंद्र महाराज की सुशिष्या जैन समणी सुधन निधि के सानिध्य में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाचमत्कारिक जयमल जाप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जैन समणी सुधन निधि ने कहा कि महापुरुषों का गुण कीर्तन और श्रद्धा सहित किया गया स्मरण कल्पवृक्ष की तरह ही फलदायी होता है। स्वामी चौथमल महाराज के जीवन के बारे में बताते हुए समणी ने कहा कि 72 साल पहले तृतीया के दिन मारवाड़ प्रांत के नागौर जिले के कुचेरा कस्बे के निकट फिरोजपुरा गांव के डूकिया जाट परिवार में चौथमल महाराज का जन्म हुुआ।

8 वर्ष की अल्प आयु में गुरु का सान्निध्य प्राप्त कर 11 वर्ष की उम्र में संयम धारण किया। उन्होंने मांसाहारी राजा महाराजाओं को उपदेश देकर पशु बली व मांसाहार का त्याग करवाया था। कार्यक्रम का आयोजन ओमप्रकाश, रामप्रसाद डूकिया परिवार ने किया। नागौर. फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु।