Jalore पालिका में विकास कार्य ठप्प होने पर भाजपा पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jalore पालिका में विकास कार्य ठप्प होने पर भाजपा पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर विधानसभा आमचुनाव-2023 के बाद शहर में बंद पड़े विकास कार्यों को भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया। पार्षदों ने नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता प्रवीण एम. दवे के नेतृत्व में एडीएम दौलतराम चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शहर में विकास कार्य शुरू करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका भीनमाल के प्रशासन द्वारा भीनमाल नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में विधानसभा चुनाव-2023 के बाद आज दिन तक कोई विकास कार्य नगर पालिका द्वारा नहीं करावाया गया है और न ही विकास कार्य के लिए निविदाए जारी की जा रही है। नगर पालिका भीनमाल के विद्युत सबन्धित (रोड लाईट) सबन्धित ठेके की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी लबे समय से निविदा नगर पालिका द्वारा जारी नहीं की है। जिससे रात्रि में रोड लाइट आधे से ज्यादा शहर में बन्द पडी है एवं जहां चालू है। वह दिन में भी बन्द नहीं हो रही है।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर पालिका से सबन्धित नामान्तरण, उपविभाजन, भवन निर्माण स्वीकृति इत्यादी कार्य समयावधि के भीतर निष्पादन कर लाभाविन्ति नहीं किया जाता है एवं उक्त कार्यों के लिए नागरिक नगर पालिका के बार बार चक्कर काटते रहते है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा विधानसभा आचार सहिता से पहले आबादी भूमि व कृषि भूमि के सामन्यजनों के पट्टे जिनकी नियमन राशि जमा हो चुकी है, लेकिन उनको पट्टे जारी नहीं किए जा रहे है। कुछ लोगों के पट्टों पर अधिशाषी अधिकारी व अध्यक्ष के हस्ताक्षर होने के उपरान्त भी पंजीयन के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे है। जिससे सामन्यजन पट्टे लेकर कचहरी व नगर पालिका के बीच में ही चक्कर काट रहे है। इस मौके पार्षद श्याम बोहरा, प्रवीण एम. दवे, किशोर सांखला, जयसिंह राव, दीपाराम घांची, महेन्द्र सोलंकी, भोमाराम देवासी, दिनेश सोनी व वंदना शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।