Sikar शिक्षा विभाग की ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

Sikar शिक्षा विभाग की ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित
 

सीकर न्यूज़ डेस्क, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास जी महाराज का रावत परिवार द्वारा उनके निवास पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाराज के चरणों में माल्यार्पण कर आरती भी की गई। इस दौरान रावत परिवार के जुगलकिशोर, नंदकिशोर, पवन, संजय, शिवरतन रावत, समाजसेवी घनश्याम खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

सीकर | धोद में उपखंड अधिकारी अनिता धतरवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक हुई। बैठक में नवपदस्थापित एडीपीसी राकेश कुमार लाटा का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। एसीबीईओ सीताराम खारिया ने बताया कि ब्लॉक धोद रैंकिंग में इस माह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी पीईईओ/संस्था प्रधानों को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया गया। ब्लॉक निष्पादन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ यू-डायस, प्रवेशोत्सव, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिड-डे मील समसा से संबंधित बजट पर चर्चा की गई। सभी संस्था प्रधानों को विभाग की सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में समसा सीकर से एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, धोद ब्लॉक एसीबीईओ प्रथम सीताराम खारिया, एसीबीईओ द्वितीय महेंद्र कृष्णिया, बीआरपी महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

सीकर | खिरवा निवासी इरफान पठान को भारतीय नौसेना में कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इरफान वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर रूस में तैनात हैं। कमांडर इरफान के पिता करामत अली पठान बीएसएफ में इंस्पेक्टर हैं और बड़े भाई याकूब बीएसएफ से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।