Bundi लिखित में सहमति नहीं दी, अनशन पर बैठे पालिका के सफाई कर्मचारी

Bundi लिखित में सहमति नहीं दी, अनशन पर बैठे पालिका के सफाई कर्मचारी
 
बूंदी न्यूज़ डेस्क,  बूंदी अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में बुधवार को लाखेरी नगर पालिका के सफाई कर्मचारी पालिका भवन के बाहर 11 सूत्री मांग पत्र पर लिखित में सहमति नहीं देने से क्रमिक अनशन पर बैठे। संघ के प्रदेश महामंत्री एलचीराम भारती व शाखा अध्यक्ष मन्नालाल डंगोरिया ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर पालिका अधिशासी अधिकारी के नाम उपखंड अधिकारी भावना सिंह को काफी दिनों से ज्ञापन देते आ रहे है। पालिका प्रशासन द्वारा बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी लिखित में समझौता नहीं करने से नाराज सफाई कर्मचारी विष्णु व दीपक कुमार धरने पर बैठ गए। संघ के प्रदेश महामंत्री एलचीराम भारती का कहना है कि जब तक पालिका प्रशासन लिखित में 11 सूत्री मांगों को लेकर सहमति पत्र देता है तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

कई माह से दे रहे ज्ञापन

नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कई महीनों से अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले लामबंद थे, कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघ ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। उसके बावजूद पालिका प्रशासन ने उनकी मांगों को लेकर मौखिक रूप से तो सहमति जताई, लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा लिखित में समझौता नहीं करने को लेकर बात बिगड़ गई।

इन मांगों को लेकर किया क्रमिक अनशन शुरू

सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया, जिसमें स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा वर्तमान में सफाई कर्मचारियों पर उनकी कार्य क्षमता से अधिक बढ़ाए वर्क लोड को कम करने,सफाई कर्मचारियों को सरेंडर अवकाश का भुगतान करने, सफाई कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार से पूर्व मासिक वेतन एवं बोनस सहित बढ़े हुए महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने, कर्मचारियों को बकाया वर्दी का भुगतान करने, राज्य सरकार द्वारा घोषित सभी सार्वजनिक अवकाश को समय पर ही कर्मचारियों को दिए जाने सहित अन्य मांगों पर पालिका प्रशासन द्वारा लिखित में सहमति नहीं जताने को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया है। इस दौरान नगर पालिका से जुड़े सफाई कर्मचारी महिला-पुरुष मौजूद रहे।