Bundi न्यूनतम मजदूरी श्रम विभाग के अनुसार दी राजपत्र अधिसूचना

Bundi न्यूनतम मजदूरी श्रम विभाग के अनुसार दी राजपत्र अधिसूचना
 

बूंदी न्यूज़ डेस्क, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले चिकित्सा विभाग के प्लेसमेंट एवं संविदा कर्मचारियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर श्रम विभाग के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार मानदेय देने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

संविदा निविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ एकीकृत जिलाध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से श्रम विभाग के गजट नोटिफिकेशन में कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया गया था। 1 जनवरी 2023 से ही लागू किया गया था, जो कि अभी तक भी चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। यह सभी कर्मचारी राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में कार्यरत हैं। कोरोनाकाल में भी इन सभी कर्मचारियों ने सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया।

ज्ञापन देकर श्रम विभाग की ओर से नियत दरों पर मानदेय देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री ऋतुराजसिंह, उत्कर्ष दाधीच, प्रतीक, गिरिराज, आतिश वर्मा, निेतेश सरोज, प्रतीक विजयवर्गीय, मोना राधिका, नरेश, नवीन शेखर, राजेंद्र सेन शामिल रहे।