Bundi साढ़े नौ सौ किलोमीटर दूर जगा बूंदी की थाती का दर्द, जिम्मेदार कर रहे अनदेखा
मुम्बई के लोग बूंदी की विरासत को देखकर दंग रह गए। विक्रांत ने इससे भी बढ़कर बूंदी का पर्यटन ऊंची उड़ान भर सके, इसके लिए पेंटिंग की एक बुक प्रकाशित करवा दी। बुक में बूंदी की विरासत की कई पेंटिंग है, जो लोगों को यहां आने के लिए सन्देश दे रही है। शितोले बताते है कि बूंदी के पर्यटन को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे और बूंदी महोत्सव में भी ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इसका प्रचार प्रसार कर रहे है,जो कार्य हम काफी सालों से नहीं कर सके वो एक चित्रकार ने कर दिखाया। बुक में चित्रकार ने सुखमहल, गढ़ पैलेस, शिकार बुर्ज, हाथीपोल, चौगान गेट, पुरानी कोतवाली गेट, नवलसागर झील, पुरानी हवेलिया, हेरिटेज गालियां, झरोखे, बाजार, चारभुजा मंदिर, चौगान जैन मंदिर आदि के चित्र है। साथ ही स्केच के चित्र व हवेलियों व बावडी, गेट के मिट्टी के मॉडल भी है।