Bundi महिला को डायन बताकर शरीर को गरम भाले से दागा, अमानवीय यातना दी
बूंदी न्यूज़ डेस्क, हिण्डोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुरा के गांव खासहाली का झौपड़ा में पेट दर्द से राहत के लिए एक देवस्थान पर गई महिला को गर्म भाले से दागे जाने,बाल काटकर मुंह काला कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इस घटना का सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता शाहपुरा जिले की रहने वाली है। पीड़िता के अनुसार उसके पेट में काफी समय से दर्द रहता है। किसी ने उसे बताया कि खासहाली का झोपडा में एक देवस्थान हैं, वहां पर जाओ। वहां पेट दर्द ठीक हो जाता है। इस पर महिला गत 24 नवंबर को अपने पुत्र के साथ खासहाली का झोपड़ा में देव स्थान पर गई। वहां बाबूलाल रैगर, सोनू मीणा, ताराचन्द मीणा, हेमराज मीणा, लेखराज मीणा, चेतन मीणा, रामा, छीतर मीणा, गौरी देवी पत्नी ब्रहमालाल मीणा समेत चार पांच महिलाएं और लोग मौजूद थे। वहां बाबूलाल रैगर, सोनू मीणा व गौरी देवी ने खुद के भाव आना बताया। इस दौरान मौजूद लोगों में से कुछ ने पीड़िता को पकड लिया। तीनों ने लोहे के गर्म भाले से उसके शरीर को जगह-जगह से दाग दिया। इससे उसके जलने के घाव हो गए।
सभी ने डायन बताते हुए उसके हाथ पैर पकड लिए और सिर के सभी बाल काट दिए। फिर मुंह काला कर गांव में घुमाकर वापस देवस्थान पर लाए और यहां लाकर एक पेड़ से उसे बांध दिया। सभी ने कहा कि डायन लग रही है। यह एक दिन में ठीक हो जाएगी और पीड़िता वहीं रखा। एक दिन बीत जाने के बाद भी वह ठीक नहीं हुई। इसके बाद 25 नवंबर की रात को आरोपियों ने उसे गांव के बाहर छोड दिया और कहा कि अब ठीक हो जाएगी। इसे घर ले जाओ। पीड़िता का पुत्र वहां से अपने घर लेकर आया, लेकिन पीड़िता की तबियत और ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को हिण्डोली थाने में परिवाद दिया। इस घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था, जो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और डायन प्रथा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।