Sirohi अग्रसेन जयंती महोत्सव पर लगा शिविर, 303 यूनिट रक्तदान

Sirohi अग्रसेन जयंती महोत्सव पर लगा शिविर, 303 यूनिट रक्तदान
 
सिरोही न्यूज़ डेस्क,अग्रवाल समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत शनिवार को अग्रवाल विष्णु धर्मशाला परिवार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अग्र बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में 303 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। जिसमें 25 जोड़ी दंपति ने भी किया रक्तदान। शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल ने की। शिविर में मुख्य जिला कार्यकारी अधिकारी सिरोही प्रकाश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार, ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ.प्रताप मिड्डा, विशिष्ट अतिथि मधुसूदन सराफ, अशोक गर्ग, रतनलाल गोयल, राजेन्द्र गोयल, संरक्षक मंडल के अध्यक्ष शंभूलाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अमरचंद कुन्छल, संजय जैन, मदनलाल गर्ग, सुरेश गर्ग, गोविंद अग्रवाल, अश्विन गर्ग, उपाध्यक्ष मुरारीलाल अग्रवाल, महामंत्री शंभूलाल अग्रवाल, मंत्री प्रदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल, ऑडिटर अखिलेश बंसल का सान्निध्य रहा। अग्रवाल सेवा समिति, अग्रवाल जाग्रति मंच, श्याम मित्र मंडल, जीण माता समिति, अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल नारी प्रगति मंच, महिला संरक्षक मंडल आदि ने सहयोग किया। अग्रवाल समाज ने शिविर में आए सभी समाजों, स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।

घूमर प्रतियोगिता में अक्षी प्रथम स्थान पर

महोत्सव के तहत अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में घूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया । महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता जैन ने बताया कि घूमर प्रतियोगिता में अविवाहित वर्ग में अक्षी अग्रवाल पहले, यशिका अग्रवाल, झलक अग्रवाल व हनी अग्रवाल दूसरे व आशु सिंघल व आकांक्षा मंगल तीसरे स्थान पर रही। मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष ममता अग्रवाल व जागृति अग्रवाल ने किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने लिया भाग

चित्रकला प्रतियोगिता संयोजक जगदीश ओरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 150 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने सुंदर चित्र बनाकर लोगों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 2 तक की प्रतियोगिता में 70 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 3 से 5 में 36 बच्चों ने व कक्षा 6 से 8 तक में 36 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन में संयोजक जगदीश ओरिया, शैलेश गोयल, मनीष गर्ग, सुनील गोयल, आशीष गर्ग, अमित बंसल, महावीर आदि का सहयोग रहा