Sikar जीणमाता मंदिर के पास तिबारियां तोड़ने का मामला, मामला दर्ज

Sikar जीणमाता मंदिर के पास तिबारियां तोड़ने का मामला, मामला दर्ज
 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के झिनमाता मंदिर परिसर के पास बने तिबारों को तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज झिनमाता थाने में बत्तीसी संघ की ओर से मामला भी दर्ज करवाया गया है। श्री झिनमाता जन कल्याण समिति (बत्तीसी) संघ के अध्यक्ष प्रहलाद मीना ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि झिनमाता मंदिर परिसर के पास संघ के पूर्वजों की ओर से बनाए गए तिबारों को 24 अगस्त 2024 को जेसीबी व ट्रैक्टर के जरिए तोड़ दिया गया।

इस संबंध में वन विभाग या एसडीएम कार्यालय से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इससे पहले भी संघ के तिबारों को तोड़ा जा चुका है। ऐसे में संदेह है कि झिनमाता मंदिर ट्रस्ट के पुजारी वर्ग की ओर से स्थानीय लोगों की मिलीभगत से तिबारों को तोड़ा गया है। ऐसे में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों व जिन वाहनों से तिबारों को तोड़ा गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही श्रद्धालु चाहते हैं कि तिबारों का पुनर्निर्माण स्वयं के खर्चे पर कराया जाए। ऐसे में किसी अन्य को उस स्थान पर निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाना चाहिए।

इस मामले में झिनमाता थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव का कहना है कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दांतारामगढ़ एसडीएम गोविंद भींचर का कहना है कि यह क्षेत्र जंगल में आता है। इस संबंध में हमारे कार्यालय की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उक्त मामले की जांच कराई जाएगी।