Jhunjhunu आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ो, इनाम में मिलेंगे 'पचास' पैसे

Jhunjhunu आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ो, इनाम में मिलेंगे 'पचास' पैसे
 

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं आमतौर पर आरोपी को पकड़ने पर ग्यारह हजार, पचास हजार, एक लाख व इससे ज्यादा राशि के इनाम की घोषणा की जाती है। लेकिन झुंझुनूं में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां आरोपी पर पचास पैसे का इनाम रखा गया है। यह पुरस्कार राशि जिले के पुलिस अधीक्षक ने रखी है। जानकारी के अनुसार एसपी के हस्ताक्षर से एसपी कार्यालय ने बारह फरवरी को एक आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा है कि आरोपी योगेश उर्फ योगी पुत्र उम्मेद सिंह मेघवाल निवासी सिलारपुरी पुलिस थाना सिंघाना को जो भी पकड़ेगा, उसे बंदी बनाएगा या उसकी सही सूचना देगा उसे पचास पैसे का पुरस्कार दिया जाएगा। यह आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह आदेश मैंने जारी किया है। इसका मकसद है अपराधी की वेल्यू कमजोर करना। यह समाज में एक सकारात्मक संदेश है। अपराधी की समाज में वेल्यू बहुत कम है। ज्यादा राशि जारी कर हम कई बार अपराधी की वेल्यू बढ़ा देते हैं।

दिया नियमों का हवाला

एसपी ने इसके लिए राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.8 में प्रदत्त शक्तियों का हवाला दिया है। इस आदेश की प्रति डीजीपी, एडीजीपी, आईजी सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित ग्यारह जगह भेजी गई है। आरोपी योगेश उर्फ योगी पर आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में सिंघाना थाने में मामला दर्ज है।