Chittorgarh बदल रहा घर-ऑफिस का इंटीरियर एंटीक-विंटेज वस्तुएं दे रहीं अलग लुक

Chittorgarh बदल रहा घर-ऑफिस का इंटीरियर एंटीक-विंटेज वस्तुएं दे रहीं अलग लुक
 

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेंडी और अट्रेक्टिव होम डेकोर व होम एसेसरीज से यंगस्टर्स अपने घर को नया लुक दे रहे हैं। शहर में बदलती लाइफस्टाइल के अनुसार युवा इंटीरियर पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। घर, ऑफिस, कैफे, रेस्टोरेंट को नया लुक देने के लिए अब कर्टन, वॉल पेपर से लेकर वर्टिकल गार्डन, लेटेस्ट ड्रेसिंग चेयर, सेंसर डस्टबिन जैसी विभिन्न प्रोडक्ट पर यूथ फोकस कर रहे हैं। वहीं घर और ऑफिस में वेस्ट प्रोडक्ट से बने अट्रेक्टिव आइटम को स्पेस दे रहे हैं।

एंटीक विंटेज की डिमांड

शहर में घर को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए जोधपुराइट्स में एंटीक और विंटेज आइटस की मांग अधिक है। वॉल को डेकोरेट करने के लिए यंगस्टर्स बड़े ऑब्जेक्ट पसंद कर रहे हैं। जिससे वॉल को आकर्षक बनाया जा सके। वहीं, अब पेंटिंग्स या फोटोफ्रेम की जगह स्टाइलिश मिरर ले रहे हैं।

वेस्ट से बने प्रोडक्ट कर रहे अट्रेक्ट

शहर में वेस्ट से बने डेकोरेटिव प्रोडक्ट को तवज्जो दिया जा रहा है। जिसमें लोहे या अन्य मेटल से बनी बाइक, मिरर, लावर पॉट, छोटे प्लांट, साइकिल जैसे अनेक अट्रेक्टिव डेकोरेटिव प्रोडक्ट पसंद किए जा रहे हैं।

स्कल्पचर सेक्शन अलग

घरों और ऑफिस में इंटीरियर में विशेष रूप से यूनिक और मार्बल या स्टोन मूर्ति का सेक्शन अलग से तैयार किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न डेकोरेटिव प्रोडक्ट और यूनिक स्कल्पचर कलेक्शन सजाया जा रहा है।

वर्टिकल गार्डन का ट्रेंड

लॉबी में यंगस्टर्स आर्टिफिशयल प्लांट्स सजा रहे हैं। वर्टिकल गार्डन भी घरों और कैफे में पसंद किया जा रहा है। अब एंटिक मिनी सोफे और चेयर की भी डिमांड बढ़ रही है। वहीं एडवांस टेक्नोलॉजी का सेंसर डस्टबिन भी यूथ को काफी अट्रेक्ट कर रहा है।