Chittorgarh 329 किलो डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल

Chittorgarh 329 किलो डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
 

चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने एक कार से 329 किलो 585 ग्राम डोडा-चूरा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के दौरान तस्कर तेज रफ्तार से गाड़ी चला कर ले जा रहे थे। लेकिन असंतुलित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया - थानाधिकारी संजीव स्वामी के नेतृत्व में भैरूसिंह जी का खेड़ा से रामचौक जाने वाले रास्ते पर नहर के पास नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान रामचौक गांव की तरफ से एक क्रेटा कार तेज रफ्तार से आती हुई दिखाई दी। ड्राइवर ने जैसे ही नाकाबंदी देखी तो वापस कार को घुमाकर राम चौक गांव की तरफ ले जाने लगा। कार इतनी तेज रफ्तार से चल रही थी कि ढ़ाडण तालाब के पास पहुंचकर असंतुलित होकर खाई में गिर गई। पीछा कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस को देखते ही ड्राइवर और उसका साथी दोनों कर छोड़कर भाग निकलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पीछे से पुलिस ने दोनों को ही पकड़ लिया।

कार में रखे थे 19 कट्टों में डोडा-चूरा

पुलिस ने दोनों से नाम पूछा तो ड्राइवर ने अपना नाम बिजयपुर थाने के सांकलखेड़ा निवासी छोटूसिंह (32) पुत्र ऊंकार सिंह पंवार और उसके साथी ने अपना नाम बिजयपुर थाने के आम्बाबेरी निवासी कालूराम (28) पुत्र उदयराम गुर्जर बताया। भागने का कारण पूछा तो दोनों ने ही जवाब नहीं दिया। इस पर पुलिस ने दोनों और गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की तलाशी के दौरान कार में 19 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले। सभी को बाहर कर तौल किया गया तो उसमें 329 किलो 585 ग्राम डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डोडाचूरा जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार शामिल थे।