Churu उपखण्ड अधिकारी ने गोपालपुरा पीएचसी का किया निरीक्षण
Churu उपखण्ड अधिकारी ने गोपालपुरा पीएचसी का किया निरीक्षण
Nov 29, 2024, 21:00 IST
चूरू न्यूज़ डेस्क, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुरा का निरीक्षण किया। पीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर महेश कुमार 24 नवंबर से व एएनएम रोशनी 11 नवंबर से अनुपस्थित पाए गए।
एसडीएम ने पीएचसी में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा, दवाओं की व्यवस्था, सफाई आदि के बारे में जानकारी ली तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने आंगनबाड़ी प्रथम, द्वितीय व तृतीय गोपालपुरा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया।