Dausa महवा नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर ससपेंड

Dausa महवा नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर ससपेंड
 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले की महवा नगर पालिका चेयरमैन नर्मदा देवी गुर्जर को निलंबित किया गया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें बताया है कि नर्मदा देवी गुर्जर अध्यक्ष नगर पालिका महवा के विरुद्ध नगर पालिका क्षेत्र में करवाए गए विभिन्न कार्यों में की गई अनियमितताओं की शिकायत की जांच उपनिदेशक स्थानीय निकाय जयपुर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर करवाई गई।

जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया प्रकरण में अनियमिताएं एवं पद का दुरुपयोग किया जाना पाए जाने पर प्रकरण की जांच रिपोर्ट के आधार पर अध्यक्ष नगर पालिका को सुनवाई का अवसर देते हुए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (1) के तहत विभाग द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। जिसका संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा आचरण एवं व्यवहार नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य पद का दुरुपयोग है, जो नगर पालिका अधिनियम की धाराओं का दुरुपयोग की श्रेणी में आता है।

ऐसे में राज्य सरकार द्वारा प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लेकर विधि विभाग को भेजा गया है। ऐसे में अध्यक्ष के पद पर बने रहने से विचारणीय जांच के प्रभावित करने की संभावना है। ऐसे में तथ्यों, प्राप्त रिपोर्ट एवं संबंधित रिकार्ड के अनुसार नर्मदा देवी गुर्जर को नगर पालिका अधिनियम की धाराओं के तहत अध्यक्ष पद पर बने रहने से जांच प्रभावित करने की संभावना के मद्देनजर अध्यक्ष व सदस्य नगर पालिका महवा के पद से निलंबित किया गया है।