Dausa विधायक राजेंद्र मीना ने कहा बैजूपाड़ा में खोला जाएगा एसडीएम कार्यालय

Dausa विधायक राजेंद्र मीना ने कहा बैजूपाड़ा में खोला जाएगा एसडीएम कार्यालय
 

दौसा न्यूज़ डेस्क, महवा विधायक राजेंद्र मीणा शनिवार को बैजूपाड़ा मंडल क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान मंडल के ग्राम हिंगोटा, महुखेड़ा, बैजूपाड़ा, लोटवाड़ा गावों में जनसुनवाई की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अगले बजट में बैजूपाड़ा में एसडीएम कार्यालय खुलवाया जाएगा।

इस दौरान महवा विधायक राजेंद्र प्रसाद मीणा के द्वारा क्षेत्र में जो 9 माह में विकास के कार्य करवाए उनके बारे में लोगों को बताया। महवा विधायक ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जुड़ने के लिए जागरूक किया। लोटवाड़ा में ग्रामीणों ने पानी, खेल मैदान, समय पर खाद नहीं मिलने से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

चरागाह पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों ने भी अपनी दुकानों लेकर भी विधायक से गुहार लगाई। जिस पर विधायक ने उपस्थित लोगों से पूछा कि आपका इन दुकानों के बारे में क्या कहना है तो लोगों बताया कि यदि ये दुकानें टूटती है तो ग्राम पंचायत लोटवाड़ा में स्थित 200 बीघा चरागाह पर से भी अतिक्रमण हटना चाहिए। नहीं तो ये दुकानें भी नहीं टूटे। इस पर विधायक ने आगे बात करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो भी जनसमस्याएं हैं उनका समाधान करवाया जाएगा अगले बजट में यहां एसडीएम कार्यालय भी खुलवाया जाएगा।