Dausa 15 सितंबर तक ग्राम पंचायतों में किसान संगोष्ठियां आयोजित होंगी
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले में इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने से बांधों, जलाशयों, खेत तालाबों आदि में पानी की पर्याप्त आवक होने से रबी सीजन में फसलों के रकबे में बढ़ोतरी की संभावना है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि फसलों की बुवाई के समय किसानों द्वारा फास्फेटिक उर्वरक के रूप में डीएपी का उपयोग अधिक प्रचलित है। किसानों द्वारा फास्फेटिक उर्वरक के रूप में डीएपी पर अधिक निर्भर रहने के कारण मांग के अनुरूप डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराने में कठिनाई होती है तथा मिट्टी में संतुलित पोषक तत्वों की आपूर्ति भी नहीं हो पाती है।
ऐसे में उर्वरकों के संतुलित उपयोग के लिए एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के उद्देश्य से कृषि विभाग के माध्यम से जिले के किसानों को आवश्यक तकनीकी सलाह के लिए आगामी रबी सीजन से पूर्व 2 से 15 सितम्बर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कृषक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आस-पास के कृषि आदान विक्रेताओं एवं विभिन्न उर्वरक निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। किसान संगोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के उद्देश्य से संतुलित उर्वरक उपयोग के बारे में आवश्यक तकनीकी सलाह दी जाएगी। इसके लिए जिले के सभी सहायक कृषि अधिकारियों, कृषि पर्यवेक्षकों एवं कृषि आदान विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।