Dausa विप्र फाउंडेशन ने सनातन संरक्षण बोर्ड के गठन की मांग की
दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट क्षेत्र के राहुवास में विप्र फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए 'सनातन संरक्षण बोर्ड' गठन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सर्व समाज के लोगों ने तहसीलदार महेश चन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में विप्र फाउण्डेशन ने मंदिरों की पवित्रता को बनाएं रखने तथा सुव्यवस्थित देखरेख के लिए केंद्र सरकार से सनातन संरक्षण बोर्ड गठित करने की मांग की हैं।
तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले प्रसाद में सनातन धर्म में प्रतिबंधित सामग्री मिलाने को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। आज देश में सनातन धर्म और उसे मानने वालों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इससे सनातन धर्मावलंबियों में गहरा रोष व्याप्त हो रहा हैं। ऐसी सनातन धर्म विरोधी घटनाओं की जांच हों और जो भी लोग इस कुकृत्य के दोषी हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए। संगठन ने सनातन धर्म के संरक्षण के लिए एक 'सनातन संरक्षण बोर्ड' का गठन करने की मांग रखी।
इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष संजय जीतपुर, युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री बालमुकुंद शर्मा, मोतीलाल राहूवास, जिला सह सचिव हनुमान डिडवाना, अर्जुन लाल नयावास , राजेन्द्र डोब, जगदीश बोहरा , रामजीलाल जीतपुर, राजेन्द्र शर्मा, लीलाधर पंडा,धर्मेन्द्र गौतम, पवन शर्मा, मनीष शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दौसा जिला प्रभारी सियाराम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।