Hanumangarh पेयजल के लिए अतिरिक्त 60 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की मांग

Hanumangarh पेयजल के लिए अतिरिक्त 60 करोड़ रुपए स्वीकृत करने की मांग
 

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा नेता अमित रामप्रताप सहू शनिवार को भादरा के दौरे पर आए जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से मिले। इस दौरान भादरा विधायक संजीव बेनीवाल भी मौजूद रहे।

सहू ने हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत की गई विभिन्न जल योजनाओं के प्रस्तावों को संशोधित करने व अतिरिक्त बजट राशि स्वीकृत करने की मांग की। इस पर मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। भाजपा नेता सहू ने मंत्री को बताया कि जिला मुख्यालय और निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल के लिए ‘अमृत 2.0 योजना’ के तहत 60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है, जबकि जलयोजना के लिए 145.61 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए गए थे। 60 करोड़ की राशि से जलयोजना हनुमानगढ़ का संवर्द्धन एवं जीर्णोद्धार कार्य संभव नहीं है।

सहू ने मंत्री से आग्रह किया कि शहरी योजना हनुमानगढ़ के सम्पूर्ण संवर्धन कार्य के लिए 40 करोड़ की अतिरिक्त राशि सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ की संशोधित वित्तीय स्वीकृति दी जाए ताकि हनुमानगढ़ के नागरिकों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल मिल सके। गौरतलब है कि ‘अमृत 2.0 योजना’ के तहत हनुमानगढ़ शहर के 60 वार्डों व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए 145.61 करोड़ की योजना के प्रस्ताव प्रेषित किए गए थे। इसके अन्तर्गत रॉ-वाटर क्षमता बढ़ाने के लिए स्टोरेज टैंक निर्माण, फिल्टर प्लांट, उच्च जलाशय व वितरण पाइप लाइन बिछाना आदि कार्य प्रस्तावित हैं।