Dholpur इंजन चालू करते समय फिसला किसान, इलाज के दौरान मौत

Dholpur इंजन चालू करते समय फिसला किसान, इलाज के दौरान मौत
 

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के चंदू का नगला गांव में फसल की सिंचाई के लिए इंजन स्टार्ट करते समय एक किसान फिसल गया। फिसलने से घायल हुए किसान को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि किसान शिवनारायण (55) पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी चंदू का नगला बुधवार को रबी फसल की सिंचाई करने के लिए खेतों पर गया था। किसान खेतों पर लगे इंजन को स्टार्ट कर रहा था। इंजन को स्टार्ट करते समय इंजन के हैंडल से हाथ फिसल गया। जिससे किसान असंतुलित होकर गिर गया। हादसे में किसान गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल किसान को लेकर परिजन सैंपऊ अस्पताल पहुंचे, लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अस्पताल पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करा दिया है। इंजन स्टार्ट करते समय हादसे में किसान की मौत हुई है। पुलिस ने घटना में मर्ग दर्ज कर ली है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।