Dholpur सोलर प्लांट देगा घरों के बिजली बिल से राहत, करें आवेदन

Dholpur सोलर प्लांट देगा घरों के बिजली बिल से राहत, करें आवेदन
 
धौलपुर न्यूज़ डेस्क , धौलपुर घरों में सोलर प्लान्ट लगाने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मंगलवार को अधीक्षण अभियंता (पवस) जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड धौलपुर कार्यालय में शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी रहे। समारोह में अतिथि के रूप में भाजपा नेता विवेक सिंह बोहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, डॉ.शिवचरण कुशवाह, पूर्व सांसद सुखराम कोली, विशम्भर दयाल शर्मा, मुख्य अभियंता भरतपुर मुकेश गुप्ता, एसई आरके वर्मा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने सोलर प्लांट से होने वाले फायदे के बारे में बताया। कहा कि इस प्लांट से बिजली मिलेगी और घर का बिल भी कम होगा। अगर बिजली अधिक है तो उसे ग्रिड के जरिए सप्लाई भी किया जा सकेगा।

मुख्य अभियंता ने गुप्ता ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है। इसमें तीन किलोवाट के प्लांट पर 78000 हजार रुपए की उपभोक्ता को सब्सिडी मिलेगी। अधीक्षण अभियंता वर्मा ने सोलर प्लांट के फायदे गिनाए। कहा कि प्लांट से बिजली का बिल कम होगा और अधिक बिजली बनने पर उसे ग्रिड को सप्लाई भी किया जा सकता है, जो उपभोक्ता को मुनाफा भी देगा। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट लगवाने के लिए अधिक भार नहीं पड़े इसलिए बैंक ज्यादा कोई खानापूर्ति के ऋण उपलब्ध करवा रही हैं।कार्यक्रम में एईएन सतपाल मीणा, प्रवेन्द्र सिंह सरमथुरा, गणेश झा एआरओ, सुरेन्द्र तोमर, उपभोक्ता लिपिक, दयाशंकर टेक्नीकल कार्मिक, सुनील गौड को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके निखिल अग्रवाल, अखिल व अजय यादव अन्य मौजूद रहे।