Dholpur 5 लाख की नकदी के साथ 35 तोला सोने के जेवरात चोरी

Dholpur 5 लाख की नकदी के साथ 35 तोला सोने के जेवरात चोरी
 

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के नगला दानी गांव में चोरों एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर एक मकान से तीन सगे भाइयों के लाखों रुपए के गहने व नगदी पार कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक नगला दानी गांव निवासी सोनवीर पुत्र राजेंद्र सिंह जाट तथा उसके दो सगे भाई जितेंद्र और धर्मेंद्र एक ही मकान में सम्मिलित रहते हैं। जिनके घर में चोरी हुई है। पीड़ित सोनवीर ने बताया कि वह रात को अपने घर के बाहर सोए हुए थे, तभी चोर मौका पाकर घर के आंगन में लगा लोहे का जाल तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और उनके कमरों के अंदर रखे अलमारी और बक्सों का लॉक तोड़कर करीब 35 तोला सोने से बने आभूषण और करीब 5 लाख रुपए की नगदी पार कर ले गए।

एक ही मकान में रहने वाले तीन सगे भाइयों के घर चोरी करने के साथ ही पड़ोस में रहने वाले गोपाल सिंह के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां से चोर लाखों रुपए की नगदी के साथ सोने चांदी के आभूषण पार कर ले गए हैं। एक ही गांव में एक साथ कई मकानों में हुई चोरी के बाद लोगों में खासा रोष हैं। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।