Bhilwara स्कूल में 100 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की

Bhilwara स्कूल में 100 विद्यार्थियों को जर्सी वितरित की
 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्ति शिक्षक ने पिता की पुण्यतिथि पर 100 छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरण की ।

प्रधानाचार्य उदय लाल सोनी ने बताया कि सेवानिवृत्ति शिक्षक आशीष सोनी ने पिता की द्वितीय पुण्यतिथि पर 100 छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरण की। इस दौरान सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, कंपाउंडर सुरेश सेन, हरक चंद नागला, भंवर सोनी, संतोष देवी सोनी सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।