Dungarpur 33 फीसदी उपभोक्ता एलपीजी सीडिंग से जुड़े, नेटवर्क व्यवस्था कमजोर

Dungarpur 33 फीसदी उपभोक्ता एलपीजी सीडिंग से जुड़े, नेटवर्क व्यवस्था कमजोर
 

डूंगरपुर न्यूज़  डेस्क, शहर सहित जिले भर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राशन डीलरों के माध्यम से प्रत्येक खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की एलपीजी आईडी को पोस मशीन में सीडिंग करने के निर्देश दिए गए है। विभागीय आदेशों से राशन डीलर गत 5 नवम्बर से गेहूं वितरण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्राप्त उपभोक्ताओं की केवाईसी व एलपीजी आईडी सीडिंग करने में फंसा हुआ है। पर इस कार्य में विभाग का सिस्टम ही बड़ी बाधा बना हुआ है।राशन डीलर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि पोस मशीनों में कई घंटों तक सर्व नहीं आने की वजह से उपभोक्ताओं को ई केवाइसी नहीं होने से एलपीजी सीडिंग कार्य भी नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर बच्चों और बुजुर्ग का फिंगर नहीं आने केवाईसी नहीं हो पा रही है। हालाकि सरकार की ओर से 0 से 5 साल के बच्चों के केवाईसी में छूट दी लेकिन बुजुर्गों की केवाईसी नहीं हो पा रही है। वहीं लाभार्थी परिवार के सदस्य विदेश और अन्य राज्य में रोजगाररत होने से अन्य सदस्यों की केवाईसी नहीं होने से एलपीजी सीडिंग कार्य नहीं हो पा रहा है।

राशन डीलरों की ओर से नाम हटाने की लिस्ट विभाग को सौंपी गई है। लेकिन विभाग की ओर से नाम हटाने की प्रकिया को काफी धीमा अपनाई जा रही है। जिले अब तक 33.90 प्रतिशत एलपीजी सीडिंग और 84.40 प्रतिशत केवाईसी का कार्य हो पाया है। केवाईसी और सीडिंग करने के लिए मात्र तीन से भी समय बचा है। सरकार की ओर से तिथि बढ़ाने को लेकर किसी भी प्रकार की कोई नई गाइड लाइन जारी जाने की वजह से इन दिनों विभाग की ओर से राशन डीलरों पर केवाईसी और सीडिंग कराने को दबाव बनाया जा रहा है। इससे इनमें रोष बना हुआ है। जिले भर में करीब 564 राशन डीलरों को वर्ष 2023 का तीन माह जनवरी, फरवरी और मार्च माह करीब एक करोड़ रुपए से अधिक कमीशन बकाया चल रहा है। वहीं, वर्ष 2024 में भी पांच माह का राशन कमीशन नहीं मिलने से राशन डीलरों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि दिसंबर तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं होने पर एक जनवरी से हड़ताल पर उतरेंगे। जिले में अब तक 33.90 प्रतिशत के साथ अब तक 45 हजार 574 एलपीजी आईडी की सीडिंग हो चुकी है। आसपुर में 6211, बिछीवाड़ा 3227, चीखली 1693, दोवड़ा 4512, डूंगरपुर शहर 4704, डूंगरपुर ग्रामीण 2314, गलियाकोट 3307, झौथरी 2657, साबला 4366, सागवाड़ा शहर 9186, सागवाड़ा ग्रामीण 1094, सीमलवाड़ा 2303 अब तक एलपीजी सीडिंग हो चुका है। ^एलपीजी सीडिंग कार्य में कई प्रकार की समस्या आ रही है। इसको लेकर वीसी भी हुई थी। मैन पावर की कमी के चलते नाम काटने में भी समस्या आ रही है। राशन डीलरों के कमीशन की बकाया राशि को लेकर उच्च अधिकारियों और सरकार को अवगत कराया गया है। बजट आने पर भुगतान कर दिया जाएगा -विपिन जैन, जिला रसद अधिकारी