Dungarpur आपात स्थिति में एंबुलेंस की मिलेगी निशुल्क सुविधा

Dungarpur आपात स्थिति में एंबुलेंस की मिलेगी निशुल्क सुविधा
 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर  ग्राम पंचायत पाडला हांड़लिया में आदिवासी समाज के अध्यक्ष कचरा मालीवाड़ एवं उनकी पत्नी सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने रोगियों की सेवा के उद्देश्य से एम्बुलेंस खरीदी है। ये एंबुलेंस गरीब रोगियों के लिए उपलब्ध रहेगी।ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजस्व गांव पाडला हांड़लिया, नारायणपुरा, गुलाबपुरा, डोला में रोगियों को एम्बुलेंस की नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। वहीं टामटिया, बरबोदनिया, नन्दौड़, विराट, गड़ा वेजणिया एवं ठाकरड़ा के रोगियों को भी सेवा प्रदान की जाएगी। कचरा मालीवाड़ ने बताया कि जनता ने वोट देकर पत्नी तुलसी मालीवाड़ को पाड़ला हांड़लिया का सरपंच बनाया है तथा अब जनता के प्रति जिम्मेदारी बनती है कि सभी ग्रामवासियों की सच्चे दिल से सेवा की जाए।

एम्बुलेंस हाड़ला हांड़लिया स्थित टोल नाके पर खड़ी रहेगी । किसी हादसे में कोई घायल होता है या डिलेवरी का केस होगा उसे नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाया जाएगा। जो रोगी गरीब होगा उसके लिए सागवाड़ा एवं डूंगरपुर पहुंचाने की सुविधा नि:शुल्क दी जाएगी एवं कही बाहर उदयपुर या अहमदाबाद या अन्य शहर में ले जाना पड़ा तो डीजल खर्च लिया जाएगा। मालीवाड़ ने बताया कि जनता की सेवा के लिए वाहन लिया है। मालीवाड़ ने भीषण गर्मी में पाड़ला हांड़लिया एवं राजस्व गांवों में निवास करने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क पानी के टैंकर उपलब्ध कराए थे। कचरा मालीवाड़ आदिवासी समाज के अध्यक्ष होने के नाते समय-समय पर युवाओं को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करते रहे हैं।