Dungarpur पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट का प्रयास, जाँच में जुटी पुलिस

Dungarpur पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट का प्रयास, जाँच में जुटी पुलिस
 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र के गडा जसराजपुर में पेट्रोल पंप कार्मिक से लूटपाट का प्रयास हुआ। 2 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कार्मिक पर लोहे के सरिए से हमला कर घायल कर दिया। इसके बावजूद भी कार्मिक ने रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा। इसके बाद बदमाश भाग गए। घायल पेट्रोल पंप कार्मिक को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को नामजद करते हुए तलाश में जुटी है।चितरी थाना एएसआई बलभद्र सिंह ने बताया कि डायालाल (40) पुत्र नारायणलाल चौबीसा निवासी उस्मानिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह गड़ा जसराजपुर में पेट्रोल पंप पर काम करता था। सोमवार शाम के समय वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरने का काम कर रहा था। इस दौरान प्रभुलाल पुत्र कनकमल बामणिया और महिपाल पुत्र डायालाल बामणिया निवासी रातडिया फला दाहेला पेट्रोल पंप पर आए। दोनों बदमाशों ने आते ही उसके पास से रुपए छिनने का प्रयास किया। इस पर उसने विरोध किया। दूसरे बदमाश ने लोहे के सरिए से उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया, लेकिन हिम्मत जुटाकर रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा। लोगों के आते देख बदमाश मौके से भाग गए।

घटना को लेकर पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना पर चितरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल डायालाल को सागवाड़़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित डायालाल ने रातडिया फला दाहेला निवासी प्रभुलाल ओर महिपाल के खिलाफ लूटपाट, सरिए से हमला करने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों ही बदमाशो की तलाश में जुट गई है।