Dungarpur सकानी गांव का गंदा पानी स्कूल के सामने जमा, चलना मुश्किल

Dungarpur सकानी गांव का गंदा पानी स्कूल के सामने जमा, चलना मुश्किल
 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर सरकार बच्चों को सरकारी स्कूलों से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन सकानी के उच्च प्राथमिक स्कूल में अपने बच्चों को भेजने से पहले अभिभावकों को सोचना पड़ रहा है। स्कूल के मुख्य गेट के सामने ही सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ है। रोजाना इसे पार कर बच्चो को स्कूल जाना पड़ता है। गांव के भावेश सुथार और मोगजी मीणा ने बताया कि गांव के घरों से निकलने वाला गंदा पानी स्कूल के पास गेट के सामने ही एकत्रित होता है।

यहां से गंदे पानी की आगे निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में पानी एकत्रित होने के बाद कीचड़ में तब्दील हो जाता है। जिससे बच्चों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए यही रास्ता है। ऐसे में कीचड़ के बीच पत्थर रखकर बच्चे उससे गुजरते हैं, लेकिन कई बार पैर फिसलने या पत्थर उलटने पर कीचड़ में गिरने या चोट लगने का डर भी सता रहा है। कभी कोई गाड़ी के आ जाने पर कीचड़ उड़ता है। इससे जूते और कपड़े गंदे हो जाते है। निकासी के लिए कई बार पंचायत में शिकायत की, लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है।