Dungarpur लापरवाही पर होगी कार्रवाई, हर पखवाड़े देनी होगी रिपोर्ट

Dungarpur लापरवाही पर होगी कार्रवाई, हर पखवाड़े देनी होगी रिपोर्ट
 

डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत एनएमएमएस के माध्यम से श्रमिकों की उपिस्थति दर्ज करने में लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जिलों की श्रमिक उपिस्थति की रेंडम जांच में कमियां सामने आने पर अब इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके तहत अब जिला व ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी तय कर श्रमिकों की उपिस्थति की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। इस संबंध में पूर्व में निर्देश जा चुके थे, लेकिन कुछ स्तर पर कोताही पर अब सख्ती बरती जा रही हैं। अब जिला कार्यक्रम समन्वयक की ओर से जिला व ब्लॉक स्तर की गठित टीम से प्रत्येक पखवाड़े की शत- प्रतिशित मस्टररोल की नरेगा सॉफ्ट पर एनएमएमएस के माध्यम से अपलोड़ की जा रही श्रमिक उपिस्थति की जांच कराई जाएगी। मॉनिटरिंग के दौरान कमियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एनएमएमएस पर ये कमियां आ चुकी सामने

श्रमिकों की स्पष्ट फोटो अपलोड़ नहीं करना।

मस्टररोल पर श्रमिक उपिस्थति दर्ज होने के बावजूद खाली स्थान की फोटो अपलोड़ करना।

एक ही फोटो अलग-अलग मस्टररोल में बार-बार अपलोड करना।

कार्य पर फोटो में प्रदर्शित श्रमिक संख्या व उस दिवस के मस्टररोल पर दर्ज श्रमिक उपिस्थति में अंतर।

दोपहर पूर्व व उसके बाद की फोटो में श्रमिकों की संख्या में अंतर। ।

मनरेगा में जिन कार्य के मस्टररोल में अनियमितताएं सामने आती हैं, उन कार्य के मस्टररोल के लिए अधिकृत मेट को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही एनएमएमएस से उसकी आईडी भी डिलीट कर दी जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, कार्मिक, जेटीए की ओर से कार्य के टॉस्क को इसके अनुसार शून्य कर दिया जाएगा। इसका भुगतान विकास अधिकारी की ओर से नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पखवाड़े की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी उच्चाधिकारियों को देनी होगी। इसमें लापरवाही पर जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।