Chittorgarh में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, घोड़े बेच सो रहा आबकारी विभाग

Chittorgarh में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां, घोड़े बेच सो रहा आबकारी विभाग
 
चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौड़गढ़ शहर में सरकार के नियम-कायदों को धता बताते हुए रात्रि आठ बजे बाद भी शराब की दुकानों से बिक्री की जा रही है। दिखाने को दुकान का शटर तो नीचे कर दिया जाता है लेकिन, बाहर सेल्समैन खड़ा रहता है जो रातभर, अवैध रूप से बिक्र करता रहता है। इस दौरान ग्राहकों से अधिक दाम भी वसूले जाते हैं लेकिन, इसके लिए जिमेदार विभागों के अधिकारियों ने आंखे मूंद रखी हैं। जिमेदारों की चुप्पी का नतीजा है कि शराब विक्रेता बेखौफ होकर निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री कर रहे हैं। गुरुवार रात शहर के स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, सेंती, प्रताप नगर आदि क्षेत्रों में दुकानों पर निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री की जा रही थी।

ग्राहक समझ आया सेल्समैन

टीम आबकारी विभाग के पास ही एक ठेके पर रात आठ बजे बाद बिकती शराब की कवरेज कर रही थी तो, सेल्समैन को थोड़ा शक हुआ। वो  फोटो जर्नलिस्ट के पास आकर बोला- यहां क्यों खड़े हो, चाहिए क्या। हालांकि, फोटो जर्नलिस्ट बहाना बना वहां से चला गया।

रात आठ बजे तक ही खोलने का है नियम

प्रदेश में शराब दुकानों के लिए सुबह 10 से रात्रि 8 बजे तक समय निर्धारित किया हुआ है। निर्धारित समय बाद शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। हालांकि, जिमेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।