Jalore में किसानों का महापड़ाव सातवें दिन भी जारी

Jalore में किसानों का महापड़ाव सातवें दिन भी जारी
 

जालोर न्यूज़ डेस्क , जालोर में भारतीय किसान संघ के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 7 दिन किसानों का महापड़ाव जारी है। किसानों के द्वारा सरकार के द्वारा मांग की जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने व किसानों को फसल बीमा क्लेम समय पर दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं सोमवार को गौ रक्षा दल व व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया।

भारतीय किसान के अध्यक्ष रतनसिंह ने बताया कि जालोर जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने व किसानों को फसल बीमा क्लेम समय पर दिलाने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महापड़ाव के बाद भी सरकार के द्वारा कोई समाधान नही किया जा रहा है। जिससे महापड़ाव 7वें दिन भी जारी है।वही सोमवार को गौरक्षा दल व व्यापार संगठन के द्वारा महापड़ाव में आकर समर्थन दिया। वही बुधवार को किसानों के द्वारा किया जा रहे शक्ति प्रदर्शन में समर्थन देने की बात की। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापार संगठन, गौरक्षा दल के पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।