Jaipur 200 प्रतिभाशाली मॉडल्स का अंतिम चयन, मिलेंगे प्रोफेशनल मॉडलिंग टिप्स

Jaipur 200 प्रतिभाशाली मॉडल्स का अंतिम चयन, मिलेंगे प्रोफेशनल मॉडलिंग टिप्स
 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से और चरक सूत्रा के सहयोग से ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज व मिस टीन 2024 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा।जयपुर में 19 से 21 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से और चरक सूत्रा के सहयोग से ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज व मिस टीन 2024 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फैशन इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर शाई लोबो इस पेजेंट में बतौर ऑफिशियल कोरियोग्राफर हिस्सा लेंगे और मॉडल्स को टिप्स टेक्निक्स सिखाते हुए नजर आएंगे।

शो आयोजक फॉरएवर स्टार इंडिया के सीईओ एवं फाउंडर राजेश अग्रवाल व डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि सिटी लेवल क्राउनिंग के 200 एपिसोड्स की सीरीज की सफलता के बाद मॉडल्स की स्टेट, नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल की ग्रैंड फिनाले के रूप में ताजपोशी की जाएगी। ग्रैंड सेटअप के साथ मॉडल्स की क्राउनिंग की जाएगी और इस क्राउनिंग के लिए हर एक मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव सैश और क्राउन तैयार किए गए हैं।

इस शो की 200 एपिसोड्स की सीरीज बनाई जा रही है जो कि ग्रैंड फिनाले सीरीज के नाम से गूगल के ऊपर टॉप रैंक करेगी, जिससे कि इस सेरेमनी के सभी पार्टिसिपेंट्स के पर्सनल बनाए गए विडियोज और एपिसोड्स टॉप पर रहेंगे। इससे पार्टिसिपेंट्स को फ्यूचर में इस पेजेंट के माध्यम से एक नाम और पहचान मिलेगी और जो उनका टैलेंट है वो अच्छे से शोकेस हो पाएगा। आने वाले समय में मॉडल के नाम और पोजिशन को ग्लोबल लेवल पर केवल मेमोरीज ही नहीं बल्कि उपलब्धि के तौर पर देखा जाएगा।